(लखनऊ)अखिलेश यादव ने कहा: भाजपा सरकार में पूरे प्रदेश का किसान खाद संकट और सुरक्षा संकट से जूझ रहा

  • 27-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ,27 सितंबर (आरएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में किसानों की बिगड़ती हालत को गंभीर चिंता का विषय बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पूरे उत्तर प्रदेश के किसान खाद संकट से जूझ रहे हैं और इसका समाधान नहीं हो पा रहा है। प्रदेश में खाद की भारी कमी के कारण किसानों को लंबे समय तक लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है, वहीं कई जिलों की सहकारी समितियों में खाद ही उपलब्ध नहीं है।श्री यादव ने बताया कि पिछले वर्ष न तो गेहूं की फसल के लिए यूरिया और डीएपी मिली और न ही धान की फसल के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध हो सकी। अब आलू, चना-मटर और सरसों की फसलों के लिए भी किसानों को खाद नहीं मिल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि खाद की लाइन में दो किसानों की तबियत बिगड़ चुकी है, और इस संवेदनहीनता के चलते किसानों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।अखिलेश यादव ने आगरा के अकोला सहकारी समिति का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां खाद के लिए तीन दिन से गोदाम के चक्कर लगाते हुए एक किसान की तबियत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी इसी तरह की घटनाएँ हो चुकी हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर बड़े पैमाने पर खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार किसानों को खाद, बीज और बिजली उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल रही है।श्री यादव ने कहा कि भाजपा नौ साल से किसानों से झूठे वादे करती रही है और उन्हें लगातार धोखा दिया गया है। इसके अलावा, जंगली जानवरों के हमलों से किसानों और गरीबों में भय का माहौल है। उन्होंने बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत समेत कई जिलों में जंगली जानवरों द्वारा किसानों और गरीबों पर लगातार हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि बच्चों को भी अपना निवाला बनाया जा रहा है।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की अकर्मण्यता के कारण जनता में भारी आक्रोश है और उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल भाजपा सत्ता से हटने के बाद ही किसानों को खाद और बीज मिलेगा और गरीबों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment