(लखनऊ)अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जताया आभार, भाजपा पर जमकर साधा निशाना
- 02-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 2 जुलाई (आरएनएस )। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर पार्टी मुख्यालय स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की। विभिन्न जिलों से उमड़ी भारी भीड़ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह स्नेह और सहयोग समाजवादी आंदोलन की शक्ति है।अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा अहंकार में चूर है और समाज में नफरत फैलाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, भाजपा जातियों में नफरत घोलती है, धर्म के नाम पर लोगों को बांटती है और विपक्ष को बदनाम करने के लिए झूठा प्रचार करती है। इस सरकार ने कानून-व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य—तीनों क्षेत्रों को चौपट कर दिया है। अखिलेश यादव ने प्रदेश में सरकारी विद्यालयों को बंद किए जाने के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह गरीबों और वंचितों के खिलाफ साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने चुनाव में जिन प्राथमिक विद्यालयों को बूथ बनाया था, अब उन्हीं को बंद किया जा रहा है। यह नकारात्मक राजनीति का उदाहरण है। यदि हजारों स्कूल बंद कर दिए जाएंगे तो गरीब बच्चों का भविष्य कहां जाएगा? बेटियां दूर के स्कूल कैसे जाएंगी?"उन्होंने कहा कि विकसित भारतÓ के नारों के पीछे सच्चाई यह है कि आज भी गरीबों को इलाज नहीं मिल रहा, अस्पतालों में डॉक्टर और दवाएं नहीं हैं और शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। निजीकरण को बढ़ावा देकर सरकार आमजन से शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मौलिक अधिकार छीन रही है।कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अखिलेश यादव को बधाई देते हुए पार्टी की नीतियों और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, सांसद अजेन्द्र लोधी, विधायक मनोज पारस, आशु मलिक, पूर्व विधायक पवन पाण्डेय, सांसद राजेन्द्र बाड़ी (हरिद्वार), डॉ. शाजी पोथन थामस (केरल), संत सुभाष महाराज, समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष अरविन्द गिरि, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष राम करन निर्मल सहित अयोध्या के महंत रामदास जी महाराज बालयोगी, रितेश कुमार सिंह, नरेन्द्र गुर्जर, ममता सिंह एडवोकेट, कालिंदी राजभर, हरिभूषण खटिक (मेरठ) समेत बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर कर्नाटक से समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने भी प्रदेश अध्यक्ष एन. मनजप्पा के नेतृत्व में अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। प्रतिनिधिमंडल में पी. वेंकटमुजी, मंतेश पारील, रविन्द हजिलकर, आनन्द सीतीमाला, जयन्ना और राकेश कुमार शामिल थे।पूरा दिन पार्टी मुख्यालय बधाइयों, शुभकामनाओं और संगठनात्मक उत्साह से सराबोर रहा, जिसमें कार्यकर्ताओं का जोश और नेता का आत्मीय संवाद देखने को मिला।
Related Articles
Comments
- No Comments...