(लखनऊ)अखिलेश यादव ने रामपुर में मोहम्मद आजम खां से मुलाकात की, भाजपा सरकार पर लगाया अन्याय और अत्याचार का आरोप

  • 08-Oct-25 12:00 AM

रामपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस ) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रामपुर पहुंचे और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आजम खां साहब का हाल-चाल जाना और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां से सीधे आजम खां के आवास पर रवाना हुए। मोहम्मद आजम खां ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि मोहम्मद आजम खां समाजवादी पार्टी के सशक्त स्तंभ हैं और उनका साथ हमेशा बना रहेगा।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने मोहम्मद आजम खां और उनके पूरे परिवार के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें परेशान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अन्याय और अत्याचार में विश्वस्तरीय रिकॉर्ड बना रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग जौहर विश्वविद्यालय को नुकसान पहुँचा रहे हैं, वे संस्थान के विकास और शिक्षा के काम को रोक रहे हैं, जबकि मोहम्मद आजम खां ने वहां महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मोहम्मद आजम खां पर लगे सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे और अन्य लोगों पर भी झूठे मुकदमे समाप्त कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी समुदाय के लोग लगातार अपमानित हो रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने जैसी घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि पीडीए समाज के लोगों को भी भाजपा सरकार में अपमान का सामना करना पड़ रहा है।अखिलेश यादव ने मुलाकात के दौरान यह भी कहा कि पार्टी के पुराने और वरिष्ठ नेताओं का अनुभव समाजवादी पार्टी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके मार्गदर्शन में ही पार्टी की लड़ाई सफल होगी। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता भाजपा को हटाकर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है और पीडीए की आवाज बुलंद होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment