(लखनऊ)अमेठी के उपायुक्त (श्रम रोजगार) शेर बहादुर पर आरोप, शासन ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 3 अक्टूबर (आरएनएस )सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक आडियो क्लिप को लेकर शासन स्तर पर बड़ा कदम उठाया गया है। इस क्लिप में अमेठी के उपायुक्त (श्रम रोजगार) शेर बहादुर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि उन्होंने जनपद के ग्राम प्रधानों से धन की मांग की और महापुरुषों के संबंध में अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश शासन, ग्राम्य विकास विभाग ने आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग को उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं।इस पूरे प्रकरण का संज्ञान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी लिया है। शासन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग इस प्रकरण की पूरी जांच कर अपनी स्पष्ट संस्तुति और सुस्पष्ट प्रस्ताव शासन को शीघ्र उपलब्ध कराएं।इसी क्रम में शासन ने तात्कालिक प्रभाव से शेर बहादुर को उनके पद से हटाते हुए प्रशासनिक आधार पर कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से संबद्ध कर दिया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल लखनऊ स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करें और उसकी सूचना शासन को अविलंब उपलब्ध कराएं।गौरतलब है कि वायरल आडियो क्लिप में लगे आरोपों ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को झकझोर दिया है। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाए हैं और साफ किया है कि जांच पूरी होने तक किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...