क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
लखनऊ 9 अक्टूबर (आरएनएस )। राजधानी लखनऊ के बालागंज क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना रात करीब 11 बजे अम्बेडकर पार्क कैम्वेल रोड स्थित बालागंज चौराहा के पास हुई, जब प्लाई शीट से भरा एक ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।सूचना मिलते ही थाना स्थानीय पुलिस हरकत में आई और उपनिरीक्षक अमर सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ई-रिक्शा (नंबर क्क32हृहृ8014) में भारी मात्रा में प्लाई लदी हुई थी। ओवरलोडिंग और संतुलन बिगडऩे के कारण वाहन पलट गया, जिससे उसमें सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया और घायल व्यक्ति को तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान एनुल हक पुत्र अब्दुल निवासी निशातगंज, थाना महानगर, उम्र लगभग 55 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय इस मार्ग पर भारी वाहनों और ई-रिक्शाओं की आवाजाही अधिक रहती है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ होती हैं। लोगों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने और सड़क किनारे चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है।पुलिस का कहना है कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और चालक के पकड़े जाने के बाद मामले की परिस्थितियाँ स्पष्ट हो सकेंगी। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies