(लखनऊ)अयोध्या दीपोत्सव-2025: 26 लाख दीपों और डिजिटल संकल्प के साथ भव्य आयोजन तैयार
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या 13 अक्टूबर (आरएनएस)। भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या दिव्यता और भक्ति के आलोक से एक बार फिर जगमगाने को तैयार है। दीपोत्सव-2025 के भव्य आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस वर्ष आयोजन में 26 लाख से अधिक दीपों के प्रज्ज्वलन और 2100 श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक महाआरती के साथ दो नए विश्व कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे, जिसका साक्षी देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धालु बनेंगे।पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से एक दीया राम के नामÓ अभियान के तहत वर्चुअल दीप प्रज्वलित कर प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित कर सकते हैं। इस पहल से दीपोत्सव वैश्विक स्तर पर और अधिक समावेशी बन गया है। डिजिटल संकल्प के माध्यम से श्रद्धालु अपने प्रियजनों के लिए मंगलकामनाएं भी भेज सकते हैं।मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि श्री रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए दिव्य अयोध्या ऐप के माध्यम से विश्वभर के श्रद्धालु डिजिटल रूप से दीपोत्सव-2025 में शामिल हो सकते हैं। ऐप पर श्रद्धालुओं के लिए तीन प्रकार के पैकेज उपलब्ध हैं। श्रम ज्योति पैकेज 2100 रुपए में है और इसमें रोली, सरयू जल, अयोध्या रज, रामदाना, मिश्री, रक्षा सूत्र, हनुमान गढ़ी के लड्डू और चरण पादुका शामिल हैं। सीता ज्योति पैकेज 1100 रुपए में माता सीता को समर्पित है, जिसमें रोली, सरयू जल, रामदाना, रक्षा सूत्र और हनुमान गढ़ी के लड्डू शामिल हैं। लक्ष्मण ज्योति पैकेज 501 रुपए में भगवान राम के भाई लक्ष्मण के पराक्रम और सेवा भाव को समर्पित है, जिसमें रोली, अयोध्या रज, रामदाना, रक्षा सूत्र और मिश्री शामिल हैं। ऑनलाइन संकल्प पूर्ण करने पर ये पवित्र प्रसाद सीधे श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचाए जाएंगे।दिव्य अयोध्या एक पर्यटन आधारित मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल है, जिसे श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपयोगकर्ता अयोध्या में होटलों और होमस्टे की बुकिंग, गाइडेड टूर, टैक्सी बुकिंग और अन्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। ऐप का उद्देश्य तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के अनुभव को और अधिक उत्कृष्ट बनाना है। श्रद्धालु इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।दीपोत्सव-2025 के इस आयोजन से न केवल अयोध्या की भव्यता और धार्मिकता में वृद्धि होगी, बल्कि देश और विदेश से जुड़े श्रद्धालुओं को डिजिटल माध्यम से भी भक्ति में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...