(लखनऊ)अलविदा जुमा की नमाज को लेकर लखनऊ पुलिस ने किए कड़े सुरक्षा इंतजाम

  • 27-Mar-25 12:00 AM

लखनऊ 27 मार्च (आरएनएस ) रमजान माह के आखिरी जुमा (अलविदा) की नमाज के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। 28 मार्च, शुक्रवार को शिया और सुन्नी समुदाय के बड़ी संख्या में श्रद्धालु मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे, जिसे सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।शिया समुदाय द्वारा दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी, जबकि सुन्नी समुदाय की नमाज 1:00 बजे से 2:00 बजे तक टीले वाली मस्जिद, चौक में होगी। इस दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 12 राजपत्रित अधिकारियों और 1000 अराजपत्रित पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त, 9 कंपनी पीएसी बल को भी संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। उच्चाधिकारी पूरे आयोजन की निगरानी करेंगे।नमाज से पहले विभिन्न क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित कर धार्मिक गुरुओं और समुदाय के लोगों से समन्वय स्थापित किया गया, ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजन संपन्न हो सके। नमाज के दौरान टीले वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा, आसिफी मस्जिद, ऐशबाग ईदगाह सहित प्रमुख स्थानों पर आधुनिक तकनीकों जैसे ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। ड्रोन कैमरों की मदद से भीड़भाड़ वाले इलाकों और यातायात मार्गों पर सतर्कता रखी जाएगी।भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, एंटी रोमियो स्क्वायड, पिंक पेट्रोल और डायल 112 की टीमें लगातार गश्त करेंगी, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफार्मों पर भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, और गलत सूचनाओं को तुरंत खंडित किया जाएगा।लखनऊ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment