(लखनऊ)अलीगंज में घर में घुसकर चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, जेवरात बरामद

  • 07-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 7 अक्टूबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश पुलिस कमिश्नरेट के उत्तरी जोन, थाना अलीगंज की टीम ने आज दिनांक 07.10.2025 को घर में घुसकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात बरामद किए हैं।घटना की जानकारी के अनुसार वादिनी अनीता सिंह, पत्नी शिवलाल, निवासी सेक्टर पुरनिया, थाना अलीगंज ने थाना में लिखित तहरीर दी कि उनके घर से जेवरात और नकदी चोरी हो गए हैं। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की तलाश शुरू की।पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सूचना मिली कि संदिग्ध व्यक्ति केंद्रीय विद्यालय के पास कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अक्षय राजपूत उर्फ मयंक, उम्र 26 वर्ष, पुत्र दिनेश चन्द्र राजपूत, निवासी पी-1/2 पीएनटी कालोनी, सेक्टर डी थाना अलीगंज, और विकास, उम्र 25 वर्ष, पुत्र लालजी, मूल निवासी ग्राम देवापाल, थाना नगर बाजार, बस्ती, हाल गोल मार्केट, थाना महानगर, लखनऊ बताया।पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि दिनांक 06.10.2025 को उन्होंने सेक्टर पुरनिया स्थित वादी के घर में चोरी की थी और चोरी किए गए सामान को बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 03 अदद सफेद धातु पायल, 02 अदद पीली-सफेद धातु झुमके, 01 अदद लाल-सफेद धातु झुमका, 01 अदद सफेद धातु झाला और 01 अदद पीली धातु का मंगलसूत्र पेंडल बरामद किया।इस मामले में धारा 305/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त अक्षय राजपूत उर्फ मयंक का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है, उनके खिलाफ पूर्व में 12 विभिन्न मामलों में चोरी, डकैती और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अनुज कुमार, कांस्टेबल धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल विवेक प्रकाश और कांस्टेबल मिन्टू कुमार शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अन्य अभियोगों की जानकारी संबंधित थानों को भी दे दी है और पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment