(लखनऊ)अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समय-सारिणी निर्गत

  • 31-Oct-23 12:00 AM

लखनऊ 31 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्यालयोंध्मदरसों के छात्रध्छात्राओं के वित्तीय वर्ष व शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु पूर्व में निर्गत समय-सारिणी में संशोधन करते हुए नवीन समय-सारिणी निर्गत कर दी है। इस सम्बंध में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।प्रस्तावित समय सारिणी के अनुसार प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय,एफिलियेटिंग एजेन्सी के माध्यम से किया जाना तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाएं)। मास्टर डाटा में सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक (सेमेस्टर की दशा में दो सेमेस्टर के अंकों का मिलान हुए), पाठ्यक्रमवार एफिलियेटिंग एजेन्सी,विश्वविद्यालय के नाम ।प्ैभ्म् ब्व्क्म् आदि सूचनाओं को अंकितध् अद्यतन करके प्छव्ध्भ्वप् द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करके अपलोड करने की सम्भावित समयावधि कक्षा 11-12 अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 03 अक्टूबर से 19 दिसम्बर 2023 तक है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा मास्टर डाटा में सम्मिलित निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में से एनएसपी पर पंजीकृत संस्थाओं की सूचना अंकित )किये जाने की तिथि 03 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2023 है। मास्टर डाटा में प्छव्ध्भ्वप् द्वारा प्रस्तुत सूचनाओं का सत्यापन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित कराने की तिथि 05 अक्टूबर से 22 दिसम्बर, 2023 तक है। मास्टर डाटा में उपलब्ध सूचनाओं को जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के अनुमोदनोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा ऑनलाइन लॉक किया जाना तथा उस वर्ष भौतिक सत्यापन हेतु शिक्षण संस्थाओं का चिन्हीकरण किये जाने की तिथि 19 दिसम्बर से 30 दिसम्बर, 2023 तक है। छात्रध्छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 22 सितम्बर से 31 दिसम्बर, 2023 तक है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment