(लखनऊ)अवैध प्रचार पर नगर निगम ने कसा शिकंजा
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 27 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम सीमान्तर्गत प्रचार विभाग द्वारा अवैध प्रचार-प्रसार के विरुद्ध प्रतिदिन संघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत समस्त जोनों से क्रमश: 281 कियास्क बोर्ड, 533 सिम्पैक, 100 बैनर, 2700 पोस्टर, 16 गैन्ट्री से फ्लैक्स, 45 होर्डिंग व 200 झण्डी राजनैतिक को हटाते हुए 05 सम्बन्धित संस्थाओं को प्रचार उपविधि 2018 की धारा-29 (1)-(2) में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत जुर्माना रोपित कर नोटिस निर्गत किये जाने की कार्यवाही की गयी । साथ ही मे0 ओरिजिन्स एडवरटाईजिंग को लोहिया पथ फनमॉल व मे0 सेलवेल मीडिया को लोहिया पथ जियामऊ फुट ओवर ब्रिज के अनुज्ञा शुल्क जमा किये जाने हेतु नोटिस निर्गत की गयी। उक्त अवधि में रु0 15,24,142.00 अनुज्ञा शुल्क जमा कराया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...