(लखनऊ)आधुनिक भारत के निर्माता थे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल- अनुप्रिया पटेल
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 31 अक्टूबर (आरएनएस)। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पार्टी पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के सभी राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी अपने-अपने संबंधित जिलों में सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी के निर्देश पर 31 अक्टूबर को देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को प्रदेश स्तर पर मनाया गया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र मीरजापुर में पटेल चैराहा स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी आधुनिक भारत के निर्माता थे। सरदार पटेल जी ने देश की 565 रियासतों को एकता के सूत्र में पिरोने का महान कार्य किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी के बारे में हम जितना पढ़ते हैं, उतना ही उनके बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है। इसी तरह प्रतापगढ़ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती मनाई गई। अयोध्या में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री आरबी सिंह के नेतृत्व में लौह पुरुष को याद किया गया। पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में जयंती मनायी गई। इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि देश के पहले उपप्रधानमंत्री ने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और उन्हें सरदारÓ की उपाधि भी बारदोली की महिलाओं ने दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...