(लखनऊ)आनंदू अजि आत्महत्या मामला: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने संघ पर प्रतिबंध और शोषणकर्ताओं को सजा देने की मांग की
- 15-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 15 अक्टूबर (आरएनएस ), । 9 अक्टूबर को केरल के आईटी पेशेवर आनंदू अजि ने आत्महत्या कर ली। अपने सुसाइड नोट में आनंदू ने आरोप लगाया कि संघ की शाखाओं में वर्षों से उसे शारीरिक शोषण झेलना पड़ा और वहीं यह भी लिखा कि संघ की शाखाओं में बड़े पैमाने पर लोगों, विशेषकर बच्चों के साथ शारीरिक शोषण होता है।इस गंभीर प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को प्रतिबंधित किए जाने और आनंदू अजि के शोषणकर्ताओं को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की।अजय राय ने कहा कि आनंदू अजि द्वारा संघ पर लगाए गए आरोप न केवल गंभीर हैं बल्कि डराने वाले भी हैं। संघ की शाखाओं में लाखों बच्चे भाग लेते हैं और उनके वातावरण की वास्तविकता को समझते हुए यह स्पष्ट है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए यह संगठन कितना खतरा पैदा कर सकता है।उन्होंने यह भी याद दिलाया कि संघ पर पहले भी प्रतिबंध लग चुका है। स्वतंत्रता के तुरंत बाद भारत के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया था। अजय राय ने कहा कि यह संगठन केवल सांप्रदायिक विभाजन फैलाने का काम नहीं कर रहा है, बल्कि आनंदू अजि के सुसाइड नोट में वर्णित शोषण जैसे गंभीर और घिनौने कृत्यों में भी लिप्त है।अजय राय ने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए, संघ की शाखाओं में बच्चों और युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...