(लखनऊ)आम आदमी पार्टी ने मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कहा—उनका बहुजन विचार आज भी प्रासंगिक

  • 09-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 9 अक्टूबर (आरएनएस )। महान समाज सुधारक, बहुजन राजनीति के पुरोधा और शोषित-वंचित समाज के अधिकारों के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करने वाले मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर आम आदमी पार्टी (्र्रक्क) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अतुलनीय योगदान को नमन किया। पार्टी ने कहा कि कांशीराम का जीवन समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान और समानता के संघर्ष का प्रतीक है।इस अवसर पर अयोध्या प्रांत के अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि मान्यवर कांशीराम का संघर्ष और बहुजन हितÓ का विचार आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके जीवनकाल में था। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के आत्मसम्मान और सत्ता में भागीदारी के लिए कांशीराम ने जो अलख जगाई, वह आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरित करती है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही शोषित और वंचित समाज का सशक्तिकरण संभव है और समानता की दिशा में संघर्ष को आगे बढ़ाया जा सकता है।प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने कहा कि मान्यवर कांशीराम ने सिखाया कि राजनीतिक शक्ति ही सामाजिक परिवर्तन का सबसे प्रभावी माध्यम है। आम आदमी पार्टी उसी सिद्धांत पर चलते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं को हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकारें जिस तरह से आमजन के जीवन स्तर को सुधार रही हैं, वह मान्यवर कांशीराम के सपनों को साकार करने की दिशा में ठोस कदम है।जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि गरीब, दलित, पिछड़े और शोषित वर्ग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नि:शुल्क चिकित्सा और रोजगार के अवसर प्रदान करना ही कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि है। आम आदमी पार्टी का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि सत्ता का उपयोग कर समाज के सबसे कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम का सपना था—एक ऐसा भारत, जहाँ हर नागरिक को समान अवसर मिले और समाज में बराबरी की भावना स्थापित हो। आम आदमी पार्टी उसी सपने को साकार करने के लिए निरंतर कार्यरत है।पुण्यतिथि कार्यक्रम में निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह, अयोध्या प्रांत उपाध्यक्ष नूर सिद्दीकी, सुभाषिनी मिश्रा, ज्ञान सिंह, रानी कुमारी, पी. के. बाजपेयी, सी. के. प्रसाद, अनित रावत, बलराम साहनी, सुधीर पटेल, दीपक चौरसिया, मुकेश शुक्ला और विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने कांशीराम के आदर्शों पर चलने और समाज के हर वर्ग तक न्याय, समानता और अधिकार की भावना पहुंचाने का संकल्प लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment