(लखनऊ)इकाना स्टेडियम में वल्र्ड कप मैच आज से
- 11-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-सुरक्षा व्यवस्था के किये गए कड़े इंतजाम-मैच के दौरान यातायात में किया गया बदलाव-मैच प्रारंभ होने के तीन घंटे पूर्व प्रवेश दिया जायेगालखनऊ 11 अक्टूबर (आरएनएस)।उत्तर प्रदेश की राजधानी के इकाना स्टेडियम में 12 अक्टूबर में वल्र्ड कप मैच शुरू होने जा रहा है। मैच के दौरान दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। मैच की तैयारियों के संबंध में जेसीपी कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये है। क्रिकेट विश्व कप-2023 के सफलतापूर्वक आयोजन कराने के लिए एसपी-8, एएसपी-15, सीओ- 33, निरीक्षक- 129, उनि.-457, एमएसआई-26, हे.का. व का.-1434, म.का.-325, होगा-77 व 6 कम्पनी पीएसी लगाया गया है।उन्होंने बताया कि टिकट अधिकृत स्थान व विक्रेताओं के द्वारा टिकट स्कैन करने पर नकली टिकट पाये जाते है तो संबंधित दर्शक के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। बोतल, लाइटर, केन, ज्वलनशील पदार्थ, आतिशबाजी, हथियार, लोहे की वस्तु व अन्य आपत्तिजनक वस्तु , पोस्टर आदि का प्रवेश वर्जित होगा। सिक्के व बैग भी प्रतिबंधित होगें। पार्किंग एवं स्टेडियम का मैप उपलब्ध कराया जा रहा है एक बार उसे अवश्य देखकर आये। स्टेडियम में पास धारक वाहन ही प्रवेश पायेंगें। बिना पास के वाहन का प्रवेश निषेध होगा। ड्यूटी पर लगे। कर्मचारी भी वाहन पर ड्यूटी पास होने पर वाहन लेकर जायेगें अन्यथा गेट एक के आगे वाहन पार्क कर पैदल प्रवेश करेगें। वाहन पास की पार्किंग पूर्व निधारित पार्किंग स्थल पर की जायेगी, जो पास में अंकित होगा व रंग के हिसाब से मैप में अंकित है। सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट एवं अति विशिष्ट दर्शकों के साथ आयेंगें, उन्हें अन्दर जाने की अनुमति नहीं होगी। पार्किंगक्षेत्र में ही स्थापित रहेंगे। मात्र टिकट धारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैंड में प्रवेश करेंगे।मैच के दिन टिकटों की बिक्री का कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं होगा। अत: पूर्व से ही टिकट (हार्डकॉपी) खरीद कर लेकर आये। ऑनलाइन बुकिंग की दशा में टिकट कीहार्डकॉपी प्राप्त कर लेकर आये हार्डकापी न होने की दशा में प्रवेश निषेध होगा। शहीद पथ पर कोई भी वाहन रुक कर न तो सवारी लेंगे और न ही सवारी उतारेगें। पकड़े जाने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी। पार्किंग व्यवस्था में समान वाहन पहले आये पहले पाये नियम के तहत पार्क की जायेगी। मैच प्रारंभ होने के तीन घंटे पूर्व प्रवेश दिया जायेगा। रात्रि 8.30 बजे तक अंतिम प्रवेश दिया जायेगा फिर प्रवेश अनुमन्य नहीं होगा । स्टेडियम में दोबारा प्रवेश अनुमन्य नहीं है अर्थात मैच छोड़कर बाहर निकल जाने पर दोबारा स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...