(लखनऊ)इटौंजा पुलिस ने शारीरिक शोषण के आरोपी को गिरफ्तार किया

  • 26-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 26 सितंबर (आरएनएस )। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के उत्तरी जोन अंतर्गत थाना इटौंजा पुलिस ने एक गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए शारीरिक शोषण और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।मामला 23 सितंबर का है, जब पीडि़ता ने थाना इटौंजा में तहरीर देकर आरोप लगाया कि विपक्षी द्वारा उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए और उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़ता की शिकायत पर थाना इटौंजा में मुकदमा अपराध संख्या 183/25 धारा 64(1), 127(2), 351(3) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया।शिकायत दर्ज होने के बाद प्रभारी निरीक्षक इटौंजा के नेतृत्व में आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने लगातार प्रयास करते हुए 26 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर अर्जुनपुर चौराहे के पास दबिश दी और वहां से आरोपी विनोद पुत्र मुन्ने निवासी ग्राम लालपुर, थाना इटौंजा, जनपद लखनऊ, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव, उपनिरीक्षक रमेश सिंह यादव, उपनिरीक्षक सैय्यद मो. रईश और कांस्टेबल रजत सिंह की टीम शामिल रही।थाना इटौंजा पुलिस ने यह भी बताया कि पीडि़ता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी सतर्कता के साथ की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता और कठोर रवैये का संदेश भी स्पष्ट हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment