(लखनऊ)उत्तर प्रदेश: ग्रामीण विकास योजनाओं की नेशनल लेवल पर मॉनिटरिंग शुरू

  • 08-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ, 8 अक्टूबर (आरएनएस )उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए नेशनल लेवल मॉनिटर नियुक्त किए हैं। यह मॉनिटरिंग राज्य के विभिन्न जिलों में ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की प्रगति की जांच करेगी।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मॉनिटरिंग कार्यों में जिलों के अधिकारी पूर्ण सहयोग प्रदान करें। मॉनिटर उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, एनआरएलएम, पीएमजीएसवाई, एनएसएपी और सांसद आदर्श ग्राम योजना सहित विभिन्न योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे।आयुक्त ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी ने संबंधित जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मॉनिटरिंग के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह मॉनिटरिंग ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रभावशीलता को बढ़ाने में मदद करेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment