(लखनऊ)उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने ओडिशा से मादक पदार्थ तस्करी के सरगना को किया गिरफ्तार

  • 07-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 7 अक्टूबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने ओडिशा से अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना राम कुमार बारिक को गिरफ्तार किया है। बारिक पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। उसके पास से दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, दो बैंक स्टेटमेंट और दो चेक बुक बरामद की गई हैं।एसटीएफ को लंबे समय से ओडिशा से मथुरा-आगरा और आसपास के जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम इस गिरोह की तलाश में थी। 25 फरवरी 2022 को एसटीएफ ने गिरोह के दो अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिनसे लगभग 11.57 कुन्तल गांजा (लगभग 2.90 करोड़ रुपये का) बरामद हुआ था। इस मामले की विवेचना अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव के नेतृत्व में की जा रही थी, जिसमें बारिक के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले।पुलिस को जानकारी मिली कि बारिक भुवनेश्वर में छिपा हुआ है। इसके बाद एसटीएफ की एक टीम ने भुवनेश्वर जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में बारिक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के गांजा तस्करों से संपर्क कर ओडिशा से गांजा उपलब्ध कराता है और इसके लिए हवाला एवं अपने बैंक खाते के माध्यम से पैसा लेता है।गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय सीजेएम जनपद खोरदा (ओडिशा) के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 72 घंटे का रिमांड प्राप्त हुआ है। इस मामले में आगे की कार्रवाई कोतवाली ललितपुर द्वारा की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment