(लखनऊ)उत्तर प्रदेश के उप निर्वाचन 2024 में शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान
- 20-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 20 नवंबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 के लिए 20 नवम्बर, 2024 को मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मतदान प्रात: 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 5.00 बजे तक चला और कुल 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ।मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर (अ0जा0), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। इन क्षेत्रों में मीरापुर में 57.1 प्रतिशत, कुन्दरकी में 57.7 प्रतिशत, गाजियाबाद में 33.3 प्रतिशत, खैर (अ0जा0) में 46.3 प्रतिशत, करहल में 54.1 प्रतिशत, सीसामऊ में 49.1 प्रतिशत, फूलपुर में 43.4 प्रतिशत, कटेहरी में 56.9 प्रतिशत और मझवां में 50.4 प्रतिशत मतदान हुआ।निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया। मतदान के दौरान, 9 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक, 9 व्यय प्रेक्षक, 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 56 जोनल मजिस्ट्रेट, 60 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 745 माइको ऑब्जर्वर तैनात किए गए थे।चुनाव में किसी भी तकनीकी समस्या या शिकायत के मामले में त्वरित कार्रवाई की गई और कुछ ईवीएम और वीवीपैट बदलने की आवश्यकता पड़ी। विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से प्राप्त शिकायतों के बाद 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...