(लखनऊ)उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की वार्षिक समीक्षा बैठक संपन्न
- 03-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 3 अप्रैल (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) की वार्षिक समीक्षा बैठक गुरुवार को मिशन कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता, डॉ. हरिओम ने की। इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति की समीक्षा की गई और 2025-26 की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया कि आगामी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना 15 दिनों के भीतर तैयार कर अंतिम स्वीकृति के लिए प्रस्तुत की जाए, ताकि मिशन के कार्य सुचारू रूप से जारी रह सकें। उन्होंने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और अधिक से अधिक युवाओं को उच्च गुणवत्ता युक्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही, प्रशिक्षित अभ्यर्थियों में कम से कम 75 प्रतिशत को प्रदेश में ही न्यूनतम 12,000 रुपये मासिक वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।प्रमुख सचिव ने मिशन से जुड़े अधिकारियों और कार्मिकों की क्षमता वृद्धि (कैपेसिटी बिल्डिंग) को अनिवार्य बताते हुए कहा कि इससे योजना का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से हो सकेगा। उन्होंने परियोजना कार्यान्वयन एजेंसियों (पीआईए) के साथ नियमित संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए अप्रैल 2025 में कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश दिए।इसके अलावा, उन्होंने अन्य राज्यों की श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों (बेस्ट प्रैक्टिसेज) का अध्ययन कर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की प्रक्रियाओं में आवश्यक सुधार करने पर बल दिया। औद्योगिक इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षित युवाओं को अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योग प्रतिनिधियों के साथ दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में मिशन निदेशक अभिषेक सिंह, अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह, वित्त नियंत्रक संदीप कुमार, डीडीयू-जीकेवाई के मुख्य परिचालन अधिकारी आशीष कुमार सहित समस्त स्टेट प्रोग्राम मैनेजर उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...