(लखनऊ)उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का मण्डलीय धरना: ज्ञापन सौंपा गया

  • 07-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 7 अक्टूबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशव्यापी संघर्ष के तीसरे चरण में सोमवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में मण्डलीय धरना हुआ। धरने के समापन से पहले भारी बारिश के बीच संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल, डॉ. प्रदीप कुमार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, मण्डलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, और मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने सौंपा।इस दौरान, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, और शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एमएलसी नेता शिक्षक दल भी उपस्थित थे।संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन की बहाली, माध्यमिक शिक्षा को चयन बोर्ड की धारा 21, 18 एवं 12 को यथावत लागू किया जाना, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों की बहाली एवं पूर्ण वेतन भुगतान, आठवें वेतन आयोग का गठन आदि 24 सूत्रीय मांगे शामिल हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment