(लखनऊ)उत्तर प्रदेश में कृषि सखियों को मिलेगा प्रशिक्षण और समर्थन

  • 07-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 7 अक्टूबर (आरएनएस )उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लखपति दीदी के लक्ष्यों को पूर्ण करने और कृषि प्रथाओं को प्राकृतिक और जैविक खेती की ओर उन्मुख करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है।इस योजना के तहत, 7634 कृषि सखियों को प्रशिक्षित किया गया है और उन्हें विभिन्न कृषि आधारित गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। कृषि सखियों को कृषि, उद्यान, रेशम, और भूगर्भ जल विभाग अपने कार्यक्रम विस्तार हेतु पैरा प्रोफेशनल के रूप में समेकित करेगा।राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक श्रीमती दीपा रंजन ने बताया कि संबंधित विभागों द्वारा आजीविका मिशन के तहत कृषि सखियों को कृषि विस्तार के कार्यों एवं विभाग की योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर लाभार्थी बनाया जायेगा।इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक खेती/जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा और स्वयं सहायता समूह के सदस्य परिवारों की सतत् रूप से आय में वृद्धि होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment