(लखनऊ)उत्तर प्रदेश में नवरात्रि पर कन्या पूजन का आयोजन: मिशन शक्ति 5.0 के तहत बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश

  • 30-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 30 सितंबर (आरएनएस ),उत्तर प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत नवरात्रि की अष्टमी एवं नवमी के पावन अवसर पर प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर कन्या पूजन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम केवल धार्मिक या सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन नहीं बल्कि समाज में कन्याओं के जन्म को सम्मान और गौरव से देखने की सकारात्मक सामाजिक क्रांति का हिस्सा है।इस अवसर पर मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार बेबी रानी मोर्या, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, विभिन्न जनपदों में प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित कन्याओं को आशीर्वाद स्वरूप उपहार और प्रसाद भी वितरित किए गए।मूल उद्देश्य यह था कि कन्या जन्म को समाज में उत्सव के रूप में स्थापित किया जाए और यह संदेश दिया जाए कि बेटियां परिवार और समाज की आशा और समृद्धि की आधारशिला हैं। मिशन शक्ति इस बात पर जोर देता रहा है कि बेटियों को सम्मान देना केवल परंपरा या संस्कार नहीं, बल्कि समाज की जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए।कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, लोकगीतों और संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से यह बताया गया कि बालिकाओं की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य में निवेश करना समाज के भविष्य को सुरक्षित करने का मार्ग है। बेटियों को स्कूल जाने, उच्च शिक्षा प्राप्त करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उनके स्वास्थ्य की निगरानी और आवश्यक पोषण सुनिश्चित करने के उपायों की जानकारी भी दी गई।विशेष काउंटरों के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी बालिकाओं के फार्म भरवाए गए। यह योजना जन्म से उच्च शिक्षा तक कुल 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं के परिवारों को भी योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि अधिक से अधिक बालिकाएं इस योजना से लाभान्वित हो सकें।महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव लीना जोहरी ने कहा कि यह कन्या पूजन केवल पूजा का अनुष्ठान नहीं है, बल्कि पूरे समाज को यह संदेश देने का प्रयास है कि बेटियां हमारी शक्ति, आशा और भविष्य की धरोहर हैं। महिला कल्याण निदेशक संदीप कौर ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज में कन्याओं के प्रति सकारात्मक सोच का विस्तार करेगा और मिशन शक्ति बेटियों के सशक्तिकरण की लौ पूरे प्रदेश में प्रज्वलित कर रहा है।उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में आयोजित कार्यक्रमों में 5 लाख से अधिक कन्याओं का पूजन किया गया और 1,500 से अधिक बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से जोडऩे हेतु फार्म भरवाए गए। इस पहल से समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और सशक्तिकरण की भावना को और मजबूती मिली है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment