(लखनऊ)उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता सिंह चौहान कल मथुरा का करेंगी भ्रमण

  • 21-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 21 अक्टूबर (आरएनएस )उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता सिंह चौहान कल, 22 अक्टूबर 2024 को मथुरा जिले का दौरा करेंगी। दौरे के दौरान, वह पूर्वाह्न 11:00 बजे से निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग में महिला उत्पीडऩ की घटनाओं और प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक करेंगी। इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों एवं घटनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया जाएगा।इसके बाद, डा. चौहान आवेदकों और आवेदिकाओं की समस्याओं के संबंध में महिला जनसुनवाई करेंगी। जनसुनवाई के बाद, अपराह्न 02:15 बजे से वह मथुरा के जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी करेंगी।ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने प्रदेश में महिला उत्पीडऩ की रोकथाम और पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए विभिन्न जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसमें संबंधित जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, महिला थाना अध्यक्ष और संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारियों के साथ महिला उत्पीडऩ की घटनाओं की समीक्षा, जनसुनवाई और निरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment