(लखनऊ)उत्तर प्रदेश सरकार ने चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन मार्गों के विकास के लिए 7.81 करोड़ रुपये का आवंटन किया
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ, 26 सितंबर (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश सरकार ने चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए मार्गों के चौड़ीकरण, नवनिर्माण और पुनर्निर्माण कार्यों के तहत एकमुश्त व्यवस्था योजनान्तर्गत 71 चालू कार्यों के लिए कुल 7 करोड़ 81 लाख 68 हजार रुपये की धनराशि का आवंटन किया है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।जारी शासनादेश में संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग केवल अंकित परियोजनाओं पर ही मानक और विशिष्टियों के अनुरूप किया जाए और किसी अन्य मद में न किया जाए। साथ ही, निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण पूर्ण करने, उपयोगिता प्रमाण-पत्र तैयार करने और फोटोग्राफ्स शासन को उपलब्ध कराने की अनिवार्यता भी बताई गई है।इस पहल से चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि उत्पादों के परिवहन और विपणन के मार्गों में सुधार होगा, जिससे किसानों को उनकी उपज का त्वरित और सुरक्षित वितरण सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...