(लखनऊ)उत्तर भारत की सबसे बड़ी कार इन्वेंटरी के साथ लखनऊ में खुला स्पिनी पार्क

  • 23-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 23 अक्टूबर (आरएनएस)। देश में सैकण्ड हैण्ड कारों के लिए प्रमुख फुल-स्टैक प्लेटफॉर्म स्पिनी ने लखनऊ में अपना सातवां स्पिनी पार्क खोला है। मटियारी ओवर ब्रिज, सेमरा, फैज़ाबाद रोड़ के पास स्थित यह पार्क 5 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है। लखनऊ का यह स्पिनी पार्क विभिन्न श्रेणियों में कारों की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगा और उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं को कार की खरीद का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा।ब्रजेन्द्र कुमार सिटी हैड स्पिनी ने कहा कि पार्क में उपभोक्ताओं की सबसे पसंदीदा कारों का चुनिंदा कलेक्शन है। इनमें 600 से अधिक स्पिनी अश्योर्ड, बजट, मैक्स और लक्जऱी कारें शामिल हैं। पार्क में उपभोक्ता विभिन्न बजट एवं कैटेगरीज़ में अपनी पसंदीदा एसयूवी, सेडान और हैचबैक कारों को ब्राउज़ कर चुन सकते हैं और टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं। स्पिनी ने कारों के लिए अश्योर्ड प्लस का लॉन्च किया, जो 3 साल की वारंटी के साथ आती हैं। स्पिनी की ओर से उद्योग जगत में पहली बार लाई गई यह इनीशिएटिव, सैकण्ड हैण्ड कार की कीमत पर नई कार का अहसास देती है।ब्रजेन्द्र कुमार, सिटी हैड, स्पिनी लखनऊ ने कहा, लखनऊ में उच्च गुणवत्ता की सैकण्ड हैण्ड कारों की तरफ झुकाव बढ़ रहा है और स्पिनी पार्क परफेक्ट प्लेटफॉर्म है जहां उपभोक्ता भरोसे और विश्वसनीयता के साथ विभिन्न विकल्प पा सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment