(लखनऊ)उदयगंज तिराहा पर पानी की टैंकर को लेकर विवाद, एक घायल, आरोपी हिरासत में

  • 01-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 1 अक्टूबर (आरएनएस ) थाना हुसैनगंज क्षेत्र में उदयगंज तिराहा पर दो पक्षों के बीच झगड़ा होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों व क्षेत्रीय निवासियों से जानकारी जुटाई।प्रारंभिक जांच में सामने आया कि झगड़े में प्रथम पक्ष के सन्तोष गुप्ता पुत्र स्व0 गंगा प्रसाद गुप्ता उम्र 45 वर्ष और उनका पुत्र क्रिश गुप्ता शामिल थे, जो तिराहा पर पूजा सामग्री संबंधी दुकान चलाते हैं। द्वितीय पक्ष के रूप में जीतू जायसवाल, जो तिराहा पर स्थित शराब के ठेके में सैल्समैन के रूप में कार्यरत हैं, विवाद में शामिल थे। झगड़ा पानी की टैंकर को खड़ा करने को लेकर हुआ।इस दौरान द्वितीय पक्ष के जीतू जायसवाल के सिर में चोट आई। पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लिया और घायल को उपचार हेतु सिविल अस्पताल हजरतगंज भेजा। घटना की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी विवाद या हिंसक घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। घटना ने स्थानीय क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता की आवश्यकता को फिर से रेखांकित किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment