(लखनऊ)उन्नाव रेलवे ट्रैक पर घायल गाय को मंत्री ए.के. शर्मा और अधिकारियों ने बचाया
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
उन्नाव,लखनऊ 26 सितंबर (आरएनएस ) । बालामऊ रेलवे ट्रैक पर एक गाय ट्रेन से टकराने के बाद गहरी खाई में गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। खाई में पानी अधिक होने के कारण गाय अपने आप बाहर नहीं निकल पा रही थी। यह जानकारी देर शाम ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा को एक सोशल मीडिया न्यूज़ ग्रुप के माध्यम से मिली।मंत्री श्री शर्मा उस समय दिल्ली से लखनऊ की फ्लाइट पर बैठने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल लखनऊ नगर निगम और उन्नाव नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उच्च अधिकारी, मानव बल और आवश्यक मशीनों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचें। उन्नाव नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने अपनी क्विक रिस्पांस टीम के साथ मौके पर रवाना होकर आवश्यक मशीनरी और संसाधन तैयार किए।चूंकि हादसा रेलवे ट्रैक के समीप हुआ था, मंत्री शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव को भी स्थिति से अवगत कराया। रेल मंत्री ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सहयोग देने के निर्देश दिए।कुछ ही देर बाद समाचार मिला कि उन्नाव नगरपालिका की टीम मशीनों के साथ घटनास्थल पर पहुँच गई है। इसके बाद रेलवे के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। कड़ी मशक्कत और एक घंटे से अधिक प्रयास के बाद घायल गाय को सुरक्षित रूप से खाई से बाहर निकाल लिया गया।स्थल पर ही पशु चिकित्सक बुलाकर गाय का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद रेलवे ने विशेष रैक की व्यवस्था कर गाय को रेलवे स्टेशन तक पहुँचाया, जहाँ से उसे उन्नाव के सामाजिक पशु उपचार केंद्र में सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि गाय को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उसकी स्थिति नियंत्रण में है और उपचार जारी है।इस पूरे कार्य में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयास की मंत्री शर्मा ने सराहना की। उन्होंने सभी से प्रार्थना करने का अनुरोध किया कि गौमाता शीघ्र स्वस्थ होकर पूरी तरह ठीक हो जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...