(लखनऊ)उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर प्रदेश भर में हर शुक्रवार हो रही ग्राम चौपालें, 92 लाख से अधिक ग्रामीण हुए लाभान्वित

  • 17-May-25 12:00 AM

लखनऊ,17 मई (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व और निर्देशन में ग्रामीणों की समस्याओं का उनके गांव में ही समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से "ग्राम चौपाल - गांव की समस्या, गांव में समाधान" अभियान को पूरे प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। इस अभिनव प्रयास के तहत हर शुक्रवार को प्रत्येक विकास खंड की दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।इन चौपालों के माध्यम से शासन गांवों तक खुद पहुंच रहा है और लोगों की व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की जमीनी हकीकत भी सामने आ रही है, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति आई है।उपमुख्यमंत्री मौर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम चौपालों का आयोजन सुनियोजित, प्रभावी और जनकल्याणकारी तरीके से होता रहे। इसके तहत चौपालों से पूर्व गांवों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और अधिक से अधिक ग्रामीणों को चौपालों की जानकारी देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश की 1342 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालें आयोजित की गईं, जिनमें 3180 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इन चौपालों में 3491 ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं 5821 ग्राम स्तरीय कर्मचारी शामिल हुए, जबकि 67 हजार से अधिक ग्रामीणों ने सहभागिता दर्ज कराई।ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त जी. एस. प्रियदर्शी ने बताया कि जनवरी 2023 से अब तक प्रदेश में 1 लाख 40 हजार से अधिक ग्राम चौपालों का आयोजन हो चुका है, जिनमें 92 लाख 62 हजार से अधिक ग्रामीणों ने हिस्सा लिया है और 5 लाख से अधिक मामलों का निस्तारण किया गया है।सरकार की इस पहल से ग्रामीण जनता में भरोसा और भागीदारी की भावना मजबूत हुई है और ग्राम्य प्रशासन की पहुँच पहले से कहीं अधिक प्रभावी साबित हो रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment