(लखनऊ)उप्र सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

  • 08-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। उप्र सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय पर मंगलवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के निवासियों के साथ-साथ संगठन के पदाधिकारियों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।शिविर में डॉ. श्याम कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ उपस्थित लोगों की स्वास्थ्य जांच की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने बताया कि शिविर की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई और यह देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान लगभग 200 पुरुषों और सौ से अधिक महिलाओं ने शुगर, बीपी और आंखों की जांच कराई।रामबाबू रस्तोगी ने बताया कि उनका जन्मदिन आठ अक्टूबर को है, इसलिए उन्होंने अपने सामाजिक दायित्व को ध्यान में रखते हुए यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। उन्होंने आगे कहा कि संगठन की तरफ से जल्द ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे और शिविर लगाए जाएंगे।इस शिविर के सफल आयोजन में विशाल निगम, अवधेश तिवारी, सूर्यकांत यादव गुड्डू, राम आधार यादव, गोकुल यादव, सत्येन्द्र राजपूत, ताहिर, फारूक, अधिवक्ता संजय द्विवेदी, उमेश बाजपेयी, वंदना रस्तोगी, हेमा पांड्या, विद्या सिंह, रागिनी सिंह, श्याम निगम, विनोद वर्मा, और सत्य कुमार सोनी जैसे सदस्यों ने पूरा सहयोग दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment