(लखनऊ)उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी में श्रद्धांजलि अर्पित की, जन समस्याओं का लिया संज्ञान

  • 03-Apr-25 12:00 AM

कौशांबी 3 अप्रैल (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपने जनपदीय भ्रमण के दौरान माँ शीतला अतिथि गृह, सयारा पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्र के महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने महात्मा गौतम बुद्ध, चक्रवर्ती सम्राट अशोक, महाराजा बिजली पासी, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने इक्यावन शक्तिपीठों में से एक, जनपद कौशांबी स्थित कड़ा वासिनी माता शीतला देवी मंदिर में दर्शन और पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।अपने दौरे के दौरान उन्होंने माँ शीतला अतिथि गृह में जन प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उप मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment