(लखनऊ)उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन में सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित निदान का दिया आश्वासन

  • 08-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ, 8 अक्टूबर (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और त्वरित निदान का आश्वासन दिया।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का हर संभव निदान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाए कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दोबारा कहीं भटकना न पड़े।जनता दर्शन में भूमि विवाद, दुर्घटनाओं से संबंधित, अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने, सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं रखी गईं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment