(लखनऊ)उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा 06, 07 एवं 08 दिसम्बर को आयोजित होगी

  • 31-Oct-23 12:00 AM

-परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2023 निर्धारितलखनऊ 31 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय अधिकारियोंध्कर्मचारियों हेतु जूनियर हाईस्कूल व हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा 2023-24 दिनांक 06, 07 एवं 08 दिसम्बर, 2023 को आयोजित होगी। परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2023 निर्धारित की गयी है। परीक्षा में भाग लेने हेतु अर्हताएं भी निर्धारित की गई हैं। समस्त राजकीय तथा नियमो से स्थानीय निकायों से अधिकारी-कर्मचारी पात्र होंगे। हाईस्कूल स्तर या समकक्ष अथवा उच्च स्तर की परीक्षा में उर्दू विषय के रूप में न लिया हो वे ही अभ्यर्थी हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्ह हैं। जूनियर हाईस्कूल स्तर या समकक्ष अथवा उच्च स्तर की परीक्षा में उर्दू विषय के रूप में न लिया हो वे ही अभ्यर्थी जूनियर हाईस्कूल स्तर की उर्दू बैकलिक प्रवीणता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्ह है। सचिव, परीक्षा नियामक अधिकारी उ0प्र0 प्रयागराज से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज, निशातगंज लखनऊ, राजकीय इण्टर कालेज, मुरादाबाद, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आगरा बनाए गए हैं। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जूनियर हाईस्कूल स्तर की परीक्षा हेतु प्रथम प्रश्न पत्र 06 दिसम्बर, 2023 को प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय प्रश्न पत्र अपराह्न 01:00 बजे से 03:00 बजे तक आयोजित होगा। हाईस्कूल स्तर की परीक्षा हेतु प्रथम प्रश्न पत्र दिनांक 06 दिसम्बर प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय प्रश्न पत्र अपराह्न 02:00 बजे से 04:00 बजे तक होगा। मौखिक परीक्षा दिनांक 08 दिसम्बर को प्रात: 10:00 बजे से आयोजित की जायेगी। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सादे आवेदन पत्र एवं नियमादि, उत्तर प्रदेश के समस्त विभागाध्यक्षों एवं कार्यालयाध्यक्षों के पास प्रेषित कर दिए गए तथा कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र जनपद के जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से भी प्राप्त किये जा सकते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment