(लखनऊ)एआई तकनीक का दुरुपयोग कर महिलाओं की फोटो/वीडियो से आपत्तिजनक सामग्री फैलाने वाले दो आरोपियों को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया

  • 09-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 9 अक्टूबर (आरएनएस ) पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के दक्षिणी जोन अंतर्गत थाना मोहनलालगंज पुलिस ने ्रढ्ढ तकनीक का दुरुपयोग कर महिलाओं की फोटो और वीडियो को आपत्तिजनक रूप में एडिट कर सोशल मीडिया पर फैलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बहन के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड किए और परिचितों को भेजे जा रहे थे। विरोध करने पर अभियुक्तों ने गाली-गलौज भी की। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 391/25 धारा 66श्व/67 ढ्ढञ्ज ्रष्ह्ल और 352 क्चहृस् के तहत त्वरित जांच शुरू की।पुलिस टीम और साइबर क्राइम यूनिट ने इंस्टाग्राम से संबंधित डेटा का विश्लेषण कर अभियुक्तों की पहचान की। जांच में यह पता चला कि अभियुक्तों ने पीडि़ता की तस्वीरों को ्रढ्ढ तकनीक से आपत्तिजनक रूप में बदलकर फर्जी अकाउंट पर अपलोड किया और परिचितों को अश्लील सामग्री भेजी। इसके अलावा, अभियुक्तों ने किसी अन्य व्यक्ति के वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर अपनी पहचान छिपाने का प्रयास भी किया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सुभाष यादव, पुत्र अवधेश कुमार यादव, उम्र 20 वर्ष, और सूरज कुमार, पुत्र जगमोहन, उम्र 19 वर्ष शामिल हैं। दोनों के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल फोन बरामद किए। मोबाइल में लगभग 50 महिलाओं की फोटो मिलीं जिन्हें ्रढ्ढ से एडिट कर आपत्तिजनक बनाया गया था। इसके अलावा 10 से अधिक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी और उनके पासवर्ड भी बरामद हुए।पुलिस ने कहा कि इस प्रकार के अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आमजन, विशेषकर महिलाओं से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल प्राइवेटÓ मोड में रखें, अज्ञात व्यक्तियों के फ्रेंड रिक्वेस्ट या लिंक पर क्लिक न करें, अपनी निजी जानकारी सार्वजनिक न करें और किसी भी फर्जी आईडी या साइबर उत्पीडऩ की स्थिति में तुरंत 222.ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर शिकायत दर्ज कराएं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment