(लखनऊ)एलडीए मुख्यालय में हुई बैठक, बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाने का निर्णय
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 4 अप्रैल (आरएनएस )। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के गोमतीनगर स्थित मुख्यालय में शुक्रवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिकारी-कर्मचारी कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी पूरे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाई जाएगी।यूनियन के अध्यक्ष निर्मल कुमार ने जानकारी दी कि बैठक में अम्बेडकर जयंती मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके उपरांत समिति के सदस्यों ने एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार से भेंट कर प्रस्ताव को उनके समक्ष प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष ने प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए कर्मचारियों को भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया और स्वयं भी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने की सहमति दी।यूनियन के महामंत्री पुत्ती लाल सिंह ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर जी की जयंती इस बार भी पूरी गरिमा और उत्सवपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी। हम एलडीए वीसी के सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की भी योजना है, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिले और शिक्षा के क्षेत्र में अम्बेडकर जी की सोच को आगे बढ़ाया जा सके।गौरतलब है कि पुत्ती लाल सिंह इस बार भी यूनियन के महामंत्री पद के प्रत्याशी हैं और संगठन के भीतर उनकी सक्रियता बनी हुई है। बैठक में यूनियन के कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे और सभी ने एकमत होकर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...