(लखनऊ)एसआर इंटरनेशनल स्कूल और स्पोट्र्स अकादमी ने इंटर स्कूल लिटरेरी सेमिनार में मचाया धमाल
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
नुक्कड़ नाटक, साहित्य और एकालाप में प्रथम स्थान और मिमिक एक्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया*लखनऊ 20 अक्टूबर (आरएनएस), बक्शी का तालाब स्थित एसआर इंटरनेशनल स्कूल और स्पोट्र्स अकादमी ने डीपीएस आम्रपाली योजना में आयोजित इंटर स्कूल लिटरेरी सेमिनार में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसमें छात्र, छात्राओं ने विभिन्न श्रेणियों में कई पुरस्कार और शीर्ष स्थान प्राप्त किए हैं। एसआर इंटरनेशनल स्कूल और स्पोट्र्स अकादमी छात्र छात्राओं द्वारा हासिल यह उपलब्धि छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत और विद्यालय के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है।एसआर इंटरनेशनल स्कूल और स्पोट्र्स अकादमी हमेशा से खेल हो या किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा हो उसमे पूर्ण समपर्ण से प्रतिभाग करता आया है डीपीएस आम्रपाली योजना में आयोजित इस सेमिनार में छात्रों का शानदार प्रदर्शन उनके शारीरिक एवं मानसिक कौशल को बखूबी दर्शाता है।एस आर ग्रुप के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने इस खास मौके पर अपने विचार विकट करते हुए कहा कि जिस तरह हमारे छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, साहित्य और एकालाप में प्रथम स्थान और मिमिक एक्ट में शानदार प्रदर्शन किया है वो हमें न सिर्फ सिर्फ गौरान्वित महसूस कराता है बल्कि आगे और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।एसआर ग्रुप छात्रों की इस सफलता से अभिभूत है और आगे भी उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जारी रखेगा ।
Related Articles
Comments
- No Comments...