(लखनऊ)ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता, हत्यारोपी को उम्रकैद की सजा

  • 27-Mar-25 12:00 AM

लखनऊ 27 मार्च (आरएनएस ) ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत लखनऊ पुलिस और अभियोजन विभाग के संयुक्त प्रयास से एक अहम सफलता मिली है। थाना सुशांत गोल्फ सिटी में पंजीकृत हत्या के एक मामले में माननीय न्यायालय ने अभियुक्त को दोषसिद्ध करार देते हुए उसे आजीवन कठोर कारावास और 25,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।लखनऊ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन का उद्देश्य संगीन अपराधों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करना और अपराधियों को कठोर सजा दिलवाना है। इस मामले में पुलिस और अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी के चलते अभियुक्त को दोषी ठहराया गया, जिससे पीडि़त परिवार को न्याय मिला।इस फैसले को कानून व्यवस्था की मजबूती और अपराधियों में भय उत्पन्न करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। लखनऊ पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment