(लखनऊ)कन्नौज में बास्केटबॉल सिंथेटिक कोर्ट के निर्माण की स्वीकृति, युवाओं के खेल भविष्य को मिलेगी नई दिशा
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 7 अक्टूबर ( आरएनएस )कन्नौज: समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने कन्नौज के युवाओं के खेल विकास को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने कन्नौज के रामलीला ग्राउंड में बास्केटबॉल सिंथेटिक कोर्ट के निर्माण के लिए विधायक निधि से ?24.99 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।इस परियोजना के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए श्री अरुण ने कन्नौज के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर इसे प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। परियोजना के कार्यदायी संस्था के रूप में यूपी सिडको को नामित किया गया है।राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि इस नए खेल परिसर के निर्माण से कन्नौज के युवाओं को आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी और बास्केटबॉल सहित विभिन्न खेलों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना स्थानीय खेल संस्कृति को नई दिशा देगी और युवा प्रतिभाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगीइस पहल से न केवल खेल में रुचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षित होने का अवसर मिलेगा, बल्कि कन्नौज के लिए खेल के क्षेत्र में नए आयाम भी स्थापित होंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...