(लखनऊ)कब बुलबुल कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बिखेरी आभा
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 1 नवंबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय मुख्यालय, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय एवं जिला संघ लखनऊ के तत्वावधान में उत्तरी क्षेत्र Óकब बुलबुल उत्सवÓ का पाँच दिवसीय आयोजन ऐशबाग स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ में दिनांक 31 अक्टूबर से 04 नवंबर 2023 तक किया जा रहा है। जिसमे विभिन्न राज्यों से लगभग 250 से अधिक Óकब बुलबुलÓ (आयु 05 से 10 वर्ष) के लीडर भाग ले रहे है । Óकब बुलबुल उत्सवÓ शिविर के शुभारंभ के अवसर पर जिला आयुक्त स्काउट डा0 अनूप एन0 ने मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार को स्कार्फ पहनाकर एवं सुरेखा श्रीवास्तव ने Óफ्लावर पाटÓ देकर स्वागत करते हुए सम्मानित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सह मुख्य जिला आयुक्त विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धकध्इंफ्रा, राजीव कुमार, जिला आयुक्त गाइड डा0 दीक्षा चैधरी के साथ Óकब बुलबुल उत्सवÓ के अधिकारिक ÓलोगोÓ का अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया। अपने सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने कहा कि इस राष्ट्रीय शिविर Óकब बुलबुल उत्सवÓ के आयोजन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय एवं जिला संघ लखनऊ को बधाई देता हॅू तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों द्वारा किये गये लोकनृत्य, लोक संगीत की प्रस्तृति बड़ी मनमोहक थी। उन्होने शिविर के आयोजक पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय एवं जिला संघ लखनऊ के पदाधिकारियों से बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल व उत्तम मेहमान नवाजी के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे राज्य के जिला संघ लखनऊ, गोरखपुर, बरेका वाराणसी के साथ हरियाणा के नन्हे मुन्हे Óकब बुलबुलÓ बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक लोकनृत्य व लोकगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। शिविर में आयोजित होने वाले विभिन्न रोचक कार्यक्रम का नेतृत्व सुरेखा श्रीवास्तव, डिप्टी डाइरेक्टर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा सम्पन्न किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन अशोक श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला आयुक्त, गाइड, डा0 दीक्षा चैधरी ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...