(लखनऊ)करंट लगने से महिला की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

  • 26-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 26 सितंबर (आरएनएस )। सैरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैरपुर में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम व पोस्ट सैरपुर निवासी संजय की पत्नी माधुरी घर पर बल्ब जलाने के लिए बिजली का तार जोड़ रही थीं। उसी दौरान अचानक उनका हाथ नंगे तार से छू गया और वे करंट की चपेट में आ गईं। करंट का झटका इतना तेज था कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में पति संजय ने मामले की सूचना थाना स्थानीय को दी। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भरवाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पुलिस का कहना है कि घटना प्रथम दृष्टया करंट लगने से हुई दुर्घटना प्रतीत हो रही है। फिलहाल आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अचानक हुए इस हादसे से गांव में शोक की लहर फैल गई और मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment