(लखनऊ)करहल विधानसभा उपचुनाव: सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने किया नामांकन दाखिल
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 21 अक्टूबर (आरएनएस ) मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने आज मैनपुरी कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राज्यसभा सदस्य प्रो. रामगोपाल यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव और आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।नामांकन दाखिल करने के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि तेज प्रताप यादव इस उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। उन्होंने करहल और मैनपुरी की जनता के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में पहले से अधिक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) से घबराई हुई है और इस सरकार ने पीडीए के साथ भेदभाव किया है।अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने समाजवादी पार्टी के विकास कार्यों को रोका है और संविधान में मिले अधिकारों को छीना जा रहा है। उन्होंने भाजपा पर महंगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाया। इसके अलावा, बहराइच में हालिया दंगों के लिए भी भाजपा को जिम्मेदार ठहराया, यह कहते हुए कि सरकार ने जानबूझकर दंगे कराए ताकि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन उपचुनाव में जनता उन्हें हराकर सही जवाब देगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...