(लखनऊ)कांग्रेस का विरोध: बनारस में स्टेडियम से सम्पूर्णानंद का नाम हटाना अमर्यादित

  • 21-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 21 अक्टूबर (आरएनएस )उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा है कि बनारस में पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के साथ, स्टेडियम से जुड़ा बाबू सम्पूर्णानंद का नाम हटा देना आपत्तिजनक एवं शर्मनाक है। कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के इस अमर्यादित कृत्य का पुरजोर विरोध करती है।अजय राय ने कहा कि सम्पूर्णानंद जैसे लोकप्रिय मनीषी राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा देना महज उनका एवं काशीवासियों की भावनाओं का ही नहीं, बल्कि समस्त प्रदेशवासियों की भावनाओं का अपमान है। यह वही भाजपा सरकार है जो लौह पुरुष सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद तक का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम करने की धृष्टता एवं बेहयाई करती है। ये लोग लगातार महापुरुषों का अनादर करते हैं और अपने पूर्वाग्रह में लगातार उनके नामों पर बनाये गये संस्थानों का नाम बदलकर उनकी विरासत खत्म करना चाहते हैं अजय राय ने अपने वक्तव्य में कहा है कि यह विडंबना है कि जिन सम्पूर्णानंद ने बनारस का वैदिक नामकरण वाराणसी किया था, आज उसी की आड़ लेकर सम्पूर्णानंद का ही नाम हटा दिया गया। दुर्भाग्य यह है कि इतना बड़ा आपत्तिजनक एवं अमर्यादित कार्य प्रधानमंत्री द्वारा अपने हाथों से किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इस बात की मांग करती है कि त्वरित इस अनैतिक कार्य को रोका जाए एवं उस स्टेडियम का नाम सम्पूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम के नाम से पुन: बहाल किया जाये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment