(लखनऊ)कांग्रेस की रणनीति बैठक: बूथ स्तर संगठन मजबूत कर स्नातक-शिक्षक विधान परिषद व विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियाँ तेज करने का निर्देश
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 7 अक्टूबर (आरएनएस )। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में और प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, लखनऊ में प्रदेश के प्रयाग, पूर्वांचल और अवध जोन के जिला तथा शहर कांग्रेस अध्यक्षों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अवध जोन के प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर तथा प्रयाग जोन के प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल मुख्य रूप से शामिल रहे।बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति का विस्तृत आंकलन किया गया और संगठन सृजन के कार्यों की समीक्षा की गई। आगामी स्नातक/शिक्षक विधान परिषद चुनाव तथा विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों को लेकर विस्तृत रणनीतिक बातचीत हुई। उपस्थित सभी जिला और शहर अध्यक्षों को निर्देश दिए गए कि वे बूथ-स्तर तक संगठन को मज़बूत करें, मतदाताओं से सीधे संवाद स्थापित करें और स्थानीय स्तर पर पार्टी की उपस्थिति एवं प्रभाव को दृढ़ करें।प्रमुख निर्देशों के तहत 2026 में होने वाले स्नातक/शिक्षक विधान परिषद के चुनाव के प्रथम चरण के लिए पूरे प्रदेश में दो लाख 25 हजार मतदाता बनाने का लक्ष्य रखा गया। प्रत्येक जिला और शहर अध्यक्ष को अपने जनपद में सक्रियता से जाकर वोटर फ़ॉर्म भरवाने तथा शिक्षकों और छात्रों के बीच समन्वित अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदाताओं को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि यह कार्य समयसीमा में पूरा करना होगा क्योंकि विधान परिषद चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाले हैं और इन्हें गंभीरता से लिया जाना आवश्यक है।प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों को स्पष्ट कहा कि 2027 का विधानसभा चुनाव भी दृष्टिगत रखते हुए अब समय कम रह गया है, इसलिए शैक्षिक और बौद्धिक वर्ग के साथ निरंतर संवाद बनाए रखना होगा। शिक्षकों, छात्रों तथा बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकातों में कांग्रेस की पारंपरिक नीतियों—शिक्षकों के अधिकारों की सुरक्षा, शिक्षा व्यवस्था की मजबूती और बेरोजगारी के समाधान—को भरोसे के साथ प्रस्तुत किया जाए ताकि पार्टी पर विश्वास मजबूत हो।बैठक में मतदाता सूची की सटीकता पर विशेष जोर दिया गया। नेताओं को मतदान योग्य प्रोफाइल तैयार करने, संपर्क अभियानों को प्रभावी बनाने तथा आगामी चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन हेतु माहौल निर्मित करने के निर्देश दिये गये। हर जिला/शहर संगठन को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रिपोर्ट भेजने और प्रगति का मूल्यांकन कराने का भी निर्देश दिया गया।राजनीतिक चुनौतियों और चुनावी माहौल पर चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि भाजपा और चुनाव आयोग की कथित मिलीभगत के विरुद्ध केंद्रिय स्तर पर चलाए जा रहे विरोधी अभियानों के हिस्से के रूप में उत्तर प्रदेश से भी वोट चोर, गद्दी छोड़ÓÓ हस्ताक्षर अभियान के द्वारा 49 लाख हस्ताक्षर दिल्ली भेजे जाएँगे। बैठक में इस अभियान के लिए कार्ययोजना, जि़म्मेदारियाँ और समयरेखा पर भी सहमति बनाई गई ताकि अभियान समन्वित और प्रभावी रूप से चला सके।प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी रेखांकित किया कि चुनावी सफलता केवल रैलियों और घोषणाओं से नहीं आएगी, बल्कि बूथ-स्तर पर संगठित, अनुशासित और संवेदनशील काम करने से ही सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभानी होगी और जनसंवाद के माध्यम से पार्टी की नीतियों को स्पष्ट रूप से जनता तक पहुँचाना होगा।बैठक में शामिल अन्य नेताओं और पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की चुनौतियाँ और संभावनाएँ रखते हुए आगामी सफल अभियान के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक में लिए गए निर्णयों को लागू करने हेतु जिलों में त्वरित कॉर्डिनेशन कमेटियाँ गठित करने के निर्देश दिये गए हैं और यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी गतिविधियाँ व्यवस्थित ढंग से समय पर संपन्न हों।
Related Articles
Comments
- No Comments...