(लखनऊ)कांग्रेस के चिकित्सा कैंप में डेंगू से बचने के दिए टिप्स

  • 21-Oct-23 12:00 AM

लखनऊ,21 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ0 जियाराम वर्मा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। चिकित्सा शिविर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के वाइस चेयरमैन डॉ0 पी0के0 त्यागी एवं डॉ0 रिचा कौशिक, डॉ0 अजय शुक्ला, छाया वर्मा, डॉ0 इरफान, डॉ0 शिवांगी, शुभी, द्वारा लोगों का ब्लड प्रेशर तथा शुगर की जांच कर दवा वितरित की गई।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने बताया कि आयोजित चिकित्सा शिविर में लोगों को स्वास्थ्य जांच के साथ दवा भी उपलब्ध कराई गई साथ ही उन्हें वर्तमान में फैली डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूकता प्रदान कर सावधानी बरतने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह ने अपना चेकअप कराकर आरंभ किया। आयोजित चिकित्सा शिविर में प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद एवं अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शहनवाज आलम, प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता, सचिन रावत, डॉ0 सुधा मिश्रा, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान, अनीस अंसारी, राघवेन्द्र दुबे (भाऊ), मोहम्मद इरशाद ने भी अपना हेल्थ चेकअप करवाया। इसके अतिरिक्त अगल बगल के इलाकों के लगभग 150 आमजनों ने भी अपनी निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment