(लखनऊ)कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी तेज, बसपा पदाधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

  • 03-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 3 अक्टूबर (आरएनएस )। बहुजन समाज पार्टी संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के 9 अक्टूबर, 2025 को होने वाले परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। बसपा मुखिया बहन मायावती के दिशा-निर्देश पर राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले इस बड़े श्रद्धांजलि समारोह की रूपरेखा तय की जा रही है।इसी क्रम में शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और जिम्मेदार पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, वरिष्ठ नेता मेवा लाल गौतम, राम अवतार मित्तल, घनश्याम करवर, मुनकाद अली, नौशाद अली, अखिलेश अंबेडकर, शैलेंद्र गौतम, गिरीश जाटव, जयवीर सिंह गौतम, रमाकांत नीरज सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान नेताओं ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आने वाले कार्यकर्ताओं और समर्थकों की सुविधा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि परिनिर्वाण दिवस केवल श्रद्धांजलि का अवसर ही नहीं बल्कि बहुजन आंदोलन की शक्ति और एकजुटता का प्रतीक भी है।कार्यक्रम में प्रदेशभर से कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना है। बसपा नेताओं ने बताया कि मायावती के नेतृत्व में यह आयोजन मान्यवर कांशीराम के मिशन और उनके सपनों को याद करते हुए आगे बढऩे का संकल्प भी बनेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment