(लखनऊ)काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रा के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विश्वविद्यालय प्रशासन पर मेरिट की अनदेखी का आरोप

  • 22-Apr-25 12:00 AM

वाराणसी,लखनऊ 22 अप्रैल (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय सोमवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने पीएचडी में दाखिले को लेकर धरने पर बैठी छात्रा अर्चिता सिंह से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन पर मेरिट की अनदेखी और पक्षपात के आरोप लगाए गए।छात्रा अर्चिता सिंह का आरोप है कि उन्होंने हिन्दी विभाग में पीएचडी की मेरिट सूची में स्थान पाने के बावजूद अब तक दाखिला नहीं दिया गया, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी के एक पदाधिकारी को कम रैंक होने के बावजूद दाखिला दिलाने की कोशिश की जा रही है।छात्रों की उपस्थिति में अजय राय ने विश्वविद्यालय प्रशासन और केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने जिस विश्वविद्यालय को भिक्षा मांगकर स्थापित किया, आज उस विरासत को भाजपा सरकार बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे नारे अब सिर्फ दिखावा रह गए हैं, क्योंकि उन्हीं के शासन में छात्राओं के साथ अन्याय हो रहा है।अजय राय ने धरनास्थल पर मौजूद छात्रों को संविधान की प्रस्तावना भी भेंट की और कहा कि जब तक संविधान है, छात्रों के अधिकारों की रक्षा होती रहेगी।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, शोध छात्र राणा रोहित, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय, इकाई अध्यक्ष सुमन आनंद, वंदना उपाध्याय, बबिता, स्वीटी मुर्मू, आराधना, संध्या यादव, मोहिनी, सृष्टि, धर्मेन्द्र पाल, राहुल पटेल, अम्बिकेश, अभिषेक, गुलशन, संदीप, शाहिद, विशाल गौरव, अमन गुप्ता और अन्य छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।छात्रों ने चेताया कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी छात्रा के साथ अन्याय के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment