(लखनऊ)किसानों की महापंचायत में पहुंचे आप सांसद संजय सिंह, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ /नोएडा 23 अक्टूबर (आरएनएस ) किसानों की महापंचायत नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-6 में जारी है, जहां आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह पहुंचे। उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने एक खास रवैया अपना लिया है। उन्होंने कहा, आप जब भी आंदोलन करते हैं, सरकार के अफसर आकर ज्ञापन लेते हैं और फिर चले जाते हैं। उन्हें पता है कि कुछ करना नहीं है, और मजबूरी में आपको फिर से अगला आंदोलन करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को 10त्न के बदले जो जमीन मुआवजे के तौर पर मिलनी थी, उसकी लड़ाई अब जारी है।सांसद ने स्पष्ट किया कि सरकार को जमीन देने की जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी, चाहे आंदोलन कितना भी लंबा चले। उन्होंने भाजपा की जीत के तीन दौर—2014, 2019 और 2024—का जिक्र करते हुए कहा, केंद्र में मोदी जी की सरकार है और राज्य में योगी जी की सरकार है। मोदी जी वोट मांगने के समय कहते हैं कि डबल इंजन सरकार को मजबूत करना है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा की डबल इंजन सरकार कबाड़ हो चुकी है। किसानों ने 1997 से सभी किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत के विकसित भूखंड देने की मांग की है। इसके अलावा, उन्होंने नोएडा के 81 गांवों के आबादी क्षेत्रफल को 450 मीटर से बढ़ाकर 1000 मीटर करने, 1976 से 1997 तक के किसानों को कोटा स्कीम के तहत प्लॉट देने और स्वामित्व योजना लागू करने की भी मांग की है। किसानों का आरोप है कि गोरखपुर में नई कानून व्यवस्था के तहत उन्हें उनकी जमीन का चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि गौतमबुद्ध नगर में यह मुआवजा बाजार दर से भी कम है।महापंचायत में आम आदमी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अशोक कमांडो, जिलाध्यक्ष राकेश और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...