(लखनऊ)कृषि मंत्री ने गोरखपुर में मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में की भागीदा

  • 23-Oct-24 12:00 AM

लखनऊ 23 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को जनपद गोरखपुर में गोरखपुर, बस्ती एवं आजमगढ़ मण्डल की Óमंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2024Ó में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को सम्बोधित किया तथा Óराष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनाश् के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा देने लिए योजना के लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किये। उन्होंने Óजिला औद्यानिक मिशन योजनाÓ के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये एवं Óप्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकरण योजनाÓ के लाभार्थियों को सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए रूपये 04 लाख की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान सांसद रवि किशन शुक्ल, कृषि उत्पादन आयुक्त मती मोनिका गर्ग, सचिव कृषि अनुराग यादव, सचिव ग्राम्य विकास सुखलाल भारती, आयुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा, आयुक्त आजमगढ़ मनीष चैहान, आयुक्त बस्ती अखिलेश सिंह, निदेशक कृषि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment