(लखनऊ)केरल में युवा इंजीनियर की आत्महत्या पर संजय सिंह ने क्रस्स् पर साधा तीखा निशाना, आम आदमी पार्टी ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली,लखनऊ 13 अक्टूबर (आरएनएस) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केरल के युवा इंजीनियर आनंदू अजी की दुखद आत्महत्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (क्रस्स्) को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए तीखा हमला बोला है। आनंदू अजी ने अपने सुसाइड नोट में 4 साल की उम्र से लेकर 26 वर्ष की उम्र तक क्रस्स् के भीतर यौन उत्पीडऩ का गंभीर आरोप लगाया है।संजय सिंह ने कहा कि यह घटना क्रस्स् के तथाकथित राष्ट्रवादÓ के चेहरे पर काला धब्बा है और यह केवल आत्महत्या नहीं, बल्कि एक युवा जीवन की हत्या है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस आनंदू को बाल्यावस्था से संघ की शाखाओं में संस्कार देने के नाम पर बुलाया गया, उसी संस्था ने वर्षों तक उसका यौन शोषण किया। संजय सिंह ने इसे क्रस्स् का घिनौना और आपराधिक चरित्र बताया।सांसद ने मीडिया की चुप्पी पर भी कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद राष्ट्रीय मीडिया चुप है, जबकि अगर यही आरोप किसी विपक्षी दल के कार्यकर्ता पर होते, तो पूरे देश में 24 घंटे प्राइम टाइम डिबेट चलती। उन्होंने इस चुप्पी को क्रस्स् की सत्ता संरक्षित स्थिति से जोड़ा।आम आदमी पार्टी ने इस मामले में तीन प्रमुख मांगें रखी हैं। सबसे पहले, मामले की **सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में विशेष जांच दल (स्ढ्ढञ्ज) के माध्यम से निष्पक्ष जाँच** की जानी चाहिए, ताकि किसी भी राजनीतिक दबाव से बचा जा सके। दूसरी मांग है कि **यौन शोषण के लिए जिम्मेदार सभी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार** किया जाए, चाहे उनका पद या संगठन में प्रभाव कितना भी बड़ा क्यों न हो। तीसरी मांग में कहा गया है कि **पीडि़त परिवार को न्याय, सुरक्षा और आर्थिक सहायता** सुनिश्चित की जाए।संजय सिंह ने अंत में स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और आनंदू को न्याय दिलाने के लिए सड़कों से लेकर संसद तक आवाज उठाएगी। उन्होंने क्रस्स् से जवाब मांगा कि उसके भीतर इस तरह के आपराधिक कृत्य क्यों हो रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...