(लखनऊ)ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एनएसएस स्थापना दिवस का उत्सव

  • 24-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ, 24 सितम्बर 2025।ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस हाइब्रिड हॉल में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम कुलपति प्रो. अजय तनेजा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. नलिनी मिश्रा ने की।डॉ. नलिनी मिश्रा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का मूल उद्देश्य युवाओं में सामाजिक सेवा, जिम्मेदारी और राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करना है। उन्होंने कहा, एनएसएस केवल एक गतिविधि नहीं है, बल्कि यह एक संकल्प है कि हम शिक्षा के साथ-साथ समाज के जरूरतमंद वर्गों की सेवा करें। हमें संकल्प लेना चाहिए कि एनएसएस की भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर हर स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाएँ। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभय कृष्ण ने बताया कि यह योजना युवाओं को सामाजिक सेवा और नेतृत्व की भावना से परिपूर्ण करती है। डॉ. जफ़़रुल नक़ी ने इसे अनुशासन, सहयोग और त्याग का पाठ पढ़ाने वाला कार्यक्रम बताया, जबकि डॉ. सायमा अलीम ने कहा कि एनएसएस महिला और पुरुष दोनों छात्रों के लिए समान रूप से महत्त्वपूर्ण है। छोटे-छोटे कदम भी बड़े सामाजिक बदलाव का कारण बन सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ. मनीष कुमार ने एनएसएस के उद्देश्यों और गतिविधियों जैसे स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा-स्वास्थ्य संवर्धन और प्राकृतिक आपदा राहत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों से छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सेवा की भावना विकसित होती है।स्वयंसेवकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। साद खान ने कहा कि एनएसएस उन्हें समाज के लिए ठोस कार्य करने का अवसर देता है, जबकि प्रभात ने इसे युवाओं के लिए सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का महत्त्वपूर्ण माध्यम बताया। अन्य स्वयंसेवकों मोहम्मद तारीफ़, जेलानी और कई छात्रों ने बताया कि एनएसएस ने उनके व्यक्तित्व विकास और व्यावहारिक जीवन की चुनौतियों का सामना करने में अहम भूमिका निभाई है।स्थापना दिवस के सफल आयोजन में एनएसएस इकाई संख्या 4, 5, 7 और 8 के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल कादिर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रहमान ने प्रस्तुत किया। बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों और स्वयंसेवकों ने समाजोत्थान, सेवा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एनएसएस की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment