(लखनऊ)गांधी जयन्ती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन राज्य संग्रहालय द्वारा किया गया
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
गांधी जी के जीवन दर्शन का प्रदर्शनी भी आयोजित की गयीलखनऊ 1 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य संग्रहालय लखनऊ में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांधी जी के जीवन एवं दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गयी। साथ ही संग्रहालय परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई रखने का संदेश दिया गया।राज्य संग्रहालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संग्रहालय द्वारा जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। इस अवसर पर गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ डा0 सृष्टि धवन निदेशक संग्रहालय निदेशालय लखनऊ द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि हमे सफाई को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। इसके साथ ही गांधी के विचारों को अपनाने का प्रयास करना चाहिए। गांधी जी ने राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया था। संग्रहालय में विभिन्न प्रतियोगितायें भी आयोजित की गयी। जिसमें 05 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। क्राफ्ट प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार शैल कुमारी, द्वितीय पुरस्कार सौम्या तिवारी तथा तृतीय पुरस्कार रूबीना को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सीनियर वर्ग के छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागियों को निदेशक डा0 सृष्टि धवन द्वारा प्रस्ताव एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन डा0 मीनाक्षी खेमका इस अवसर पर डा0 विनय कुमार सिंह, डा0 कृष्ण ओम सिंह, राधेलाल, डा0 अनीता चैरसिया, अनुपमा सिंह, शशिकला राय, शालिनी श्रीवास्तव आदि मौजूद थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...